Coronavirus India Update: भारत में 63 हजार के करीब पहुंची COVID-19 संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आए 3277 नए केस


दुनिया भर में सकंट बनकर उभरे कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लेकिन इसके बाद भी देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. देश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं 2109 लोगो अब तक इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 3277 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 127 लोगों की इन 24 घंटों में जान चली गई और इलाज के बाद कुल 1511 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं अब खुदरा व्यापारियों को कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की कला सीखनी होगी : गडकरी

कोरोना वायरस के कुल मामलों में 41,472 एक्टिव केस हैं, जबकि 19358 मरीज कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं.

लेकिन, जिस तरह से देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, यह सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां अभी तक कोरोना के 20,228 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 779 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. देश में 60 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मामले; टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक के साथ काम कर रही ICMR

बात की जाए देशभर की तो गुजरात में कोरोना के 7,796 मामले सामने आए हैं. इसके अलाावा मध्य प्रदेश में 3,614, उत्तर प्रदेश में 3,373, तेलंगाना में 1,163, राजस्थान में 3,708, झारखंड में 157, हरियाणा में 675, बिहार में 591, जम्मू कश्मीर में 836, पंजाब में 1,762, केरल में 505, उत्तराखंड में 67 मामले सामने आ चुके हैं

🅿️ℹ️♑2️⃣

Comments