LIC की इस पॉलिसी में निवेश करके इतने समय में पाएं 1 करोड़ रुपए, ऐसे लें योजना का फायदा

LIC Policy : यदि आप LIC की कोई पॉलिसी लेने वाले हैं या पहले से चलाते आ रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। हर आदमी अपने बजट और जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी लेता है। यहां हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट से पहले ही 1 करोड़ रुपए तक पा सकते हैं। इसके लिए कितना निवेश करना होगा और क्या शर्तें व नियम होंगे, आइये विस्तार से जानते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) देश की पुरानी व प्रतिष्ठित बीमा कंपनी है। देश के लाखों लोगों ने इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट किया है। सबसे खास बात यही है कि इसमें पैसा डूबत में जाने के चांस बहुत कम होते हैं, इसलिए लोग एलआईसी में पैसा निवेश करते हैं।
हम आपको जिस पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy), जो कि गारंटीड रिटर्न देती है। यदि आप सर्विस क्लास उपभोक्ता हैं तो आप सेवानिवृत्ति से पहले ही इस योजना में निवेश करके एक करेाड़ रुपए तक बना सकते हैं। निवेशक को एक करोड़ रुपए तक का गारंटीड रिटर्न के अलावा इसमें नॉमिनी के लिए 40 लाख रुपए तक का रिस्क कवर भी दिया जाता है।

यह है आयु सीमा और पॉलिसी की अवधि

इस योजना में निवेश करने के लिए कम से कम 28 साल की आयु तय है। इस पॉलिसी की अवधि 25 साल तक की है। एलआईसी की सर्वाधिक बिकने वाली पॉलिसियों में यह योजना शामिल है।

प्रीमियम भरने को लेकर यह है शर्त

यदि पॉलिसी धारक ने सभी प्रीमियम भरे हैं और पॉलिसी पूरी होने तक वह सकुशल एवं जीवित अवस्था में रहता है तो एलआईसी उसे मैच्योरिटी बेनेफिट यानी परिपक्वता का लाभ भी देती है। इसका उसे भुगतान किया जाता है। मान लीजिये आपने 25 साल तक सारे प्रीमियम भरे हैं तो आपको रिटायरमेंट के पहले 1 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा।

ऐसे तैयार होगी 1 करोड़ रुपए की राशि

DAB : 40,00000

Death Sum Assured : 5,000000

Basic Sum Assured : 4,000000

अगर आप वार्षिक प्रीमियम भरने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको 180689 (172908+7781) रुपए जमा करने होंगे। यदि आप अर्धवार्षिक प्रीमियम के माध्यम से किश्त जमा करना चाहते हैं तो आपको 91309 (87377+3932) रुपए चुकाना होंगे। इसी प्रकार त्रैमासिक प्रीमियम तय है तो आपको मासिक 15379 (14717+662) रुपए चुकाना होंगे।

4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ पहले साल की प्रीमियम

सालाना : 180689 (172908+7781)

छह माही : 91309 (87377+3932)

तीन माही : 46137 (44150+1987)

मासिक : 15379 (14717+662)

घटे हुए टैक्स के साथ पहले साल की प्रीमियम भरने के बाद

सालाना : 176798 (172908+3890)

छह माही : 45143 (44150+993)

तीन माही : 15048 (14717+331)

मासिक : 15379 (14717+662)

अनुमानित देय प्रीमियम कुल राशि

Sum Assured : 40,00,000

Bonus : 49,00,000

Final Additional Bonus : 18,00,000

इस प्रकार पॉलिसी की परिपक्वता यानी मैच्योरिटी होने पर पॉलिसी धारक को कुल 1 करोड़ 7 लाख रुपए का अनुमानित रिटर्न दिया जाएगा। मान लें अगर आप इस प्लान के अनुसार यदि 28 साल की आयु में 25 साल की अवधि या टर्म प्लान के तहत निवेश आरंभ करते हैं तो आप 53 साल तक की उम्र से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं।

Thank you. 

हमारे....... बारे में.. 
👉Fb page - https://www.facebook.com/GlassBottleManufacturingTechnology/

👉YouTube - https://www.youtube.com/channel/UClRHKlfqsUr86I5gA8i-FjA

👉Blog website - http://edupsca.blogspot.com

👉Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/sahoo885014833407778

Comments